waqf bill passed in loksabha: लोकसभा(Lok Sabha) में वक्फ संशोधन बिल (Waqf Amendment Bill)पास हो गया है।। इस पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली(Maulana Khalid Rasheed Farangi Mahali) का बयान सामने आया है। मौलाना रशीद (Maulana Khalid Rasheed Farangi Mahali)का कहना है कि हमें उम्मीद थी कि लोकसभा में टीडीपी(TDP) और जेडीयू (JD(U))कहीं ना कहीं इस बिल का विरोध करेंगे क्योंकि इन दोनों पार्टियों को अपने -अपने राज्य में मुसलमानों ने सपोर्ट किया है। अफसोस की बात है कि इन लोगों ने भी बिल का विरोध नहीं किया।इससे मुसलमानों में मायूसी है। अगर बिल राज्यसभा( Rajya Sabha) से भी पास हो जाता है तो भी हमारे पास कई विकल्प हैं। हमारा प्रोटेस्ट भी जारी रहेगा वहीं कोर्ट का रास्ता भी हमारे लिए खुला है। इस बिल को अदालत में भी चैलेंज किया जाएगा। हमें उम्मीद है कि कोर्ट से हमें जरूर इंसाफ मिलेगा।
#waqfamendmentbillupdate #waqfbillpassedinloksabha #section40waqfact #waqfboardbillinrajyasabha #muslimsonwaqfbill #waqfboardpowers
~CO.360~HT.408~ED.110~GR.344~